मोहम्मदाबाद, समृद्धि न्यूज। थाना क्षेत्र के गांव खजुरी में दिनदहाड़े दोपहर 12.00 बजे आठ लाख के जेवर एवं दो लाख रुपए की नगदी चोरी होने से गांव में हडक़ंप मच गया।
जानकारी के अनुसार खजुरी निवासी अश्वनी राजपूत अपने छोटे भाई चंदन सिंह तथा रुद्र प्रताप के साथ एक ही मकान में निवास करते हैं। 6 दिसंबर की दोपहर 12.00 बजे अश्वनी की पत्नी अर्चना घर के बाहर बने अहाते में जानवरों के लिए भूसा लेने चली गई थी तथा अर्चना की देवरानी माला भी घर के कमरों तथा मुख्य दरवाजे की कुंडी लगाकर अहाते में बने बाथरूम में नहाने के लिए चली गई। अश्वनी का भाई चंदन सिंह अपना ट्रैक्टर ठीक करने मोहम्मदाबाद आया था। घर पर कोई नहीं था। जिसका फायदा उठाकर दो अज्ञात बाइक सवारों ने घर की कुंडी खोलकर कमरे में रखी अलमारी का लॉकर तोडक़र अर्चना की तीन सोने की चेन, दो जोड़ी पायल, दो अंगूठी, झुमकी, कुंडल, करधनी तथा 2,00,000/- नगद चोर चुरा ले गए। अश्वनी की पत्नी अर्चना ने बताया कि मेरे जेवर व रूपयों के साथ-साथ मेरी अलमारी में मेरी बहन लक्ष्मी निवासी दनियापुर की एक चैन, दो अंगूठी, हाफ कमर पेटी, चांदी की करधनी तथा बुआ, सास, उषा देवी जो मेरे साथ में ही रहती हैं की झुमकी. पेंडल, एक सोने की चेन, हाफ कमर पेटी, चूड़ी, पांच चांदी के सिक्के भी चोर चुरा ले गए हैं। घटना की सूचना अश्वनी ने 112 पुलिस तथा थाना पुलिस को दी। सूचना पर 112 नंबर की पुलिस तथा चौकी इंचार्ज नीव करोरी सूर्य प्रकाश उपाध्याय ने मौके पर जाकर जांच पड़ताल की तथा अश्वनी के मकान से कुछ दूरी पर मुख्य मार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी। जिसमें दो संदिग्ध व्यक्ति अश्वनी के मकान पर आते तथा जाते हुए दिखाई दिए। अर्चना ने कोतवाली में तहरीर दी। कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार शुक्ला ने बताया तहरीर मिली है मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। जांच की जा रही है।