Headlines

कुछ शरारत तो तेरी नजरों में भी है, मैं अकेला तो इसका गुनाहगार नहीं….

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। फरवरी का महीना लोगों द्वारा खूब पसन्द किया जाता है। इस महीने में आने वाला वैलेन्टाइन-डे और उससे सात दिन पहले से शुरु होने वाला वीक अधिकतर लोगों को पसन्द आती है। खासकर बात जब व्यार के पंक्षियों की हो, तो वह इस महीने का पूरे साल इन्तजार करते हैं। वैलेन्टाइन-डे वीक की शुरुआत हो चुकी है और इस हफ्ते का दूसरा दिन प्रपोज-डे से होता है।

जो 08 फरवरी को मनाया जाता है। इस खास दिन पर अगर आप अपने पार्टनर से दिल की बात कहना चाहते हैं, तो उसे देखकर कह सकते हैं। दीवाना हुआ तेरा, मुझे इन्कार नहीं, कैसे कह दू कि मुझे तुमसे प्यार नहीं, कुछ शरारत तो तेरी नजरों में भी है, मैं अकेला तो इसका गुनाहगार नहीं। यह शायर की पंक्तियां प्रपोज-डे पर बिल्कुल सटीक बैठती हैं। यह दिन प्रपोज डे के नाम से जाहिर है। इस दिन खास से अपने दिल की बात की जाती है। दिल की बात कहने के लिए इस दिन से बेहतर आखिर क्या दिन होगा। वैलेन्टाइन-डे वीक दिन से ही ऐसे होते हैं। जब हवाओं में भी प्यार की खुश्बू होती है और आसमान भी प्यार के रंगों से सराबोर हो जाता है। कुछ लोग फिल्मी तरीके से भी अपने पार्टनर को प्रपोज करते हैं और गुलाब देते हैं तो सोने पर सुहागा हो जाता है। इस दिन प्रेमी प्रेमिका एक दूसरे को प्रपोज करते हैं और अपने दिल की बात बिना घबराये होकर कहते हैं। प्रपोज-डे पर गुलदस्ता देकर आप इसे खास बना सकते हैं। रेस्टोरेंट जाकर स्वादिष्ट भोजन भी खिला सकते हैं प्रपोज के तौर पर गिफ्ट दे सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *