बकरीद के त्योहार को सभी लोग शांतिपूर्ण ढंग से मनायें
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिलाधिकारी डॉ0 वी0के0 सिंह की अध्यक्षता में आने वाले त्योहार गंगा दशहरा, बकरीद के मद्देनजर जिला स्तरीय शांति कमेटी की बैठक कलेक्ट्रट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया कि गंगा दशहरा पर पांचाल घाट पर मेडिकल कैम्प व दोनों तरफ 02-02 एम्बुलेन्स लगाई जाएं। श्रंगीरामपुर, ढाईघाट व अटैना घाट पर भी 02-02 एम्बुलेंस लगाई जायें। सभी घाटों पर पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। सभी घाटों पर साफ -सफाई की व्यवस्था दुरुस्त कर ली जाये। जिला पंचायत अपने सभी घाटों पर व्यवस्था सही करे। सभी घाटों पर गोताखोरों की तैनाती कर सूची सार्वजनिक करें। विद्युत विभाग को निर्देशित किया कि उनका कोई भी तार झुका हुआ न हो, विद्युत की आपूर्ति निर्वाध हो, ट्राली ट्रांसफार्मर लगाए जायें, ईओ नगर पालिका व डी0पी0आर0ओ0 को निर्देशित किया कि पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करें। पांचाल घाट पर मोबाइल टॉयलेट लगाए जाएं। जिलाधिकारी द्वारा एआरटीओ को निर्देशित किया कि पांचाल घाट पर पार्किग की व्यवस्था सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि बकरीद के लिए सभी ईदगाहों की साफ -सफाई सुनिश्चित की जाये। बड़ी ईदगाहों पर एम्बुलेन्स लगाई जाये व सभी जगह ओआरएस की व्यवस्था की जाये, कुर्बानी के अवशेष खुले में, रोड व नाली में न फेंके। सभी लोग आपसी सौहार्द से सभी त्योहार मनायें। सभी लोग व्यवस्था को दुरुस्त करने में सहयोग करे। बैठक में पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्देशित किया गया कि कोई भी व्यक्ति कानून का उल्लंघन न करे। गंगा दशहरा में ट्रैक्टर ट्राली से न आयें। सडक़ पर नमाज का आयोजन न हो। बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, अपर पुलिस अधीक्षक, नगर मजिस्ट्रेट व संवंधित अधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।