कमालगंज, समृद्धि न्यूज। मामूली विवाद को लेकर 2 पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चल गये। इस दौरान १२ राउंड फायरिंग की गई। जिससे क्षेत्र में भगदड़ मच गयी। मारपीट के दौरान कई लोग घायल हो गये। सूचना पुलिस को दी गई। मौैके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की और घायलों को उपचार के लिए सीएचसी भिजवाया।
थाना क्षेत्र के ग्राम उमराव नगला निवासी उदयवीर पुत्र मुन्शीलाल ने बताया प्रदीप सिंह पुत्र कश्मीर सिंह, सुनील, धर्मेंद्र, मनोज, आधार, नीरज और बृजेश से मामूली विवाद पर कहा सुनी हो गई थी। जिस पर मारपीट हो गई थी। इस मामले को लेकर थाना अध्यक्ष कमालगंज के माध्यम से सुलह समझौता हो गया था। इसी बात को लेकर विपक्षियों ने अचानक घर पर घुसकर तावड़तोड़ फायरिंग करते हुए लाठी-डंडों से हमला कर दिया। मारपीट कर सुधीर पुत्र हाकिम सिंह, रंजीत कुमार पुत्र उदयवीर सिंह, जयवीर एवं प्रार्थी जयवीर पुत्र मुंशीलाल घायल हो गये। फायरिंग होने से गांव में भगदड़ मच गयी। सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की, लेकिन अब तक आरोपी फरार हो चुके थे। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सीएचसी भिजवाया।
दो पक्षों में चले लाठी-डंडे व हुई फायरिंग, कई घायल
