फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। पुरानी पेंशन बहाली को लेकर कर्मचारियों की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई। अटेवा पेंशन बचाओ मंच द्वारा आयोजित बैठक में पुरानी पेंशन बहाली गंभीर मुद्दा बताते हुए 26 सितम्बर को जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन की रणनीति बनी। अटेवा, एनएमओपीएस द्वारा कई बार प्रदेश एवं देश में बड़े आंदोलन किये गये है। हाल ही में एनपीएस नो, यूपीएस, ओनली ओपीएस हैशटैग अभियान और २ सितम्बर से ६ सितम्बर तक काली पट्टी बांधकर एनपीएस, यूपीएस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया। २६ सितम्बर को अटेवा एनएमओपीएस द्वारा पूरे देश में एनपीएस व यूपीएस के विरोध में आक्रोश मार्च प्रस्तावित है। अटेवा के प्रदेश नेतृत्व के आवाह्न पर जनपद में २६ सितम्बर को आंदोलन को गति देते हुए विभिन्न विभागों में सम्पर्क किया गया है। लोहिया अस्पताल, लिंजीगंज अस्पताल, लोक निर्माण विभाग के दोनों खण्ड़ों में एवं विभिन्न विद्यालयों आदि में जन सम्पर्क किया गया है। राज्य कर्मचारी महासंघ के प्रमोद दीक्षित, लोहिया अस्पताल से विजय शंकर तिवारी, अभिषेक बाजपेयी, सानू भदौरिया, रिंकू तिवारी, लिंजीगंज अस्पताल से संजय बाथम, अंकित दीक्षित, रोहित एवं लोक निर्माण विभाग से देवेन्द्र कुमार, संजीव कुमार आदि लोग मौजूद रहे। अटेवा के प्रदेश संयुक्त मंत्री ज्ञानप्रकाश त्रिपाठी, जिलाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह जाटव, मुकेश कुमार, फूल सिंह शाक्य, विमलेश शाक्य आदि लोग मौजूद रहे।