25 जून से नियमित खुलेंगे विद्यालय
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। बेसिक शिक्षा निदेशक के पत्र के निर्देशानुसार जिला बेसिक शिक्षाधिकारी ने कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के परिषदीय विद्यालयों एवं मान्यता प्राप्त विद्यालयों का ग्रीष्मकालीन अवकाश 15 जून तक घोषित था। जिसे बढ़ाकर 24 जून कर दिया गया है। 25 जून को शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी 7:30 बजे से अपरान्ह डेढ़ बजे तक विद्यालय में उपस्थित रहकर प्रशासकीय दायित्वों का निर्वाह्न करेंगे। 28 जून से छात्र-छात्रायें विद्यालय में उपस्थित रहेंगे। 1 जुलाई से विद्यालय नियमित संचालित होगा। 25 जून से 30 जून की अवधि में विद्यालय में अन्य गतिविधियां एवं साफ-सफाई, स्कूल चलो अभियान के अन्तर्गत नामांकन बढ़ाये जायेंगे। इस संबंध में बेसिक शिक्षाधिकारी ने सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को निर्देशित किया है कि वह शासनादेश के नियमों का पालन करें।