कायमगंज, समृद्धि न्यूज। लोडर से भैंस चोरी का विरोध करने पर चोरों ने मां-बेटे को मारपीट कर घायल कर दिया। घटना की सूचना पुलिस को दी गयी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।
जानकारी के अनुसार क्षेत्र के गांव रानीपुर गौर निवासी पुष्पेंद्र व उसकी मां गीता देवी को पुलिस मेडिकल व उपचार के लिए अस्पताल लायी। जहाँ घायल पुष्पेंद्र ने बताया शुक्रवार की रात लगभग 2 बजे 6 से 8 चोर जो कि अपने साथ छोटा हाथी लोडर भी लाये थे। उन्होंने मेरी भैंस खोल ली और लोडर में लाद रहे थे, तभी मेरी मां गीता देवी की आँख खुल गयी और उन्होंने मुझे जगाया। जैसे ही मैं लोडर के पास अपनी भैंस छुड़ाने पहुंचा, तो चोरों ने मुझ पर हमला कर दिया। मेरी मां दौडक़र मौके पर पहुंची, तो उसे भी मारपीट कर घायल कर दिया। मेरे चीखने चिल्लाने पर गांव के लोग जाग गए और गांव वालों को अपनी ओर आता देख चोर लोडर लेकर भाग गए। पुलिस को सूचना देने पर पुलिस गांव पहुंची। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।