Headlines

चोरों ने ताला तोडक़र हजारों की नकदी व लाखों के जेवरात किये पार

शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। चोरों ने दरवाजे का ताला तोडक़र अंदर रखी सेफ व बक्सों से हजारों की नकदी व लाखों रुपये के सोने चांदी के जेवरात पार कर दिया। घटना की सूचना पुलिस को दी गयी। जिस पर पुलिस ने पहुंचकर जांच पड़ताल की। महिला के अनुसार वह आवश्यक कार्य से मायके गई थी तथा घर में ताला पड़ा था।
जानकारी के अनुसार शमशाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम किसरोली में बीते दिवस की रात्रि अज्ञात चोरों ने एक घर को निशाना बनाते हुए पहले घर के मुख्य गेट का ताला तोड़ा और अंदर दाखिल होने के बाद कमरों में तोडफ़ोड़ की। चोरी की घटना को अंजाम देते हुए जहां एक ओर हजारों रुपए की नगदी पार कर दी। वहीं दूसरी ओर लाखों रुपए के सोने चांदी के जेवरात पार कर दिए। घटना के वक्त घर में ताला पड़ा था। घटना के संबंध में पीडि़त महिला स्वाति पत्नी योगेंद्र सिंह ने बताया दो दिन आवश्यक कार्य से मायके कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नरैनामऊ गई हुई थी। पति भी घर पर नहीं थे। घर में ताला पड़ा था। इसी का फायदा उठाते हुए अज्ञात चोरों ने रात्रि के किसी पहर मुख्य गेट का ताला तोड़ते हुए अंदर कमरों के ताले तोड़ दिए तथा कमरों में दाखिल होकर तोडफ़ोड़ की। सोमवार की सुबह जब लोगो ने घर के ताले टूटे तथा अंदर सामान बिखरा हुआ देखा तो सूचना मुझे दी। जिस पर वह मौके पर पहुंची। घटना की सूचना पुलिस को दी गयी। जिस पर पुलिस ने पहुंचकर जांच पड़ताल की। महिला ने बताया चोर दो सोने की चैनें, दो सोने की अंगूठी, सोने के टॉप्स, 5 जोड़ी चांदी की पायलें, पांच चांदी के सिक्के, 10 चांदी की अंगूठी, एक सोने का पेंडल, चार जोड़ी बिछिया तथा घर में रखी 25000 रूपये की नगदी जो दुग्ध डेरी के कार्य के लिए रखी हुई थी। इसके अलावा पीतल के बर्तन, एक कामर्शियल सिलेंडर व अन्य कीमती सामान चुरा ले गए। पीडि़त महिला के अनुसार चोरी की इस घटना में लगभग सात आठ लाख रुपए का नुकसान हुआ। शमशाबाद थाना पुलिस को तहरीर दे दी गई है। पुलिस ने कार्रवाई का भरोसा दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *