चोरों ने पीएचसी के ताले तोडक़र उड़ायी नकदी व सामान

नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। बीती रात अज्ञात चोरों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के ताले तोडक़र नगदी सहित हजारों का सामान पार कर दिया। सूचना मिलने पर चिकित्सा अधीक्षक ने थाने में तहरीर दी है।
नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव सिरौली में बने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर शैलेंद्र सिंह ने थाना पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह बीते दिन 4.00 बजे समस्त स्टाफ के साथ अस्पताल परिसर को बंद कर अपने-अपने घर चले गए थे, तभी रात में किसी समय अज्ञात चोरों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के ताले तोडक़र अज्ञात चोरों ने उसमें रखे दो इनवर्टर, 8 कंबल, 8 चादर तथा ओपीडी के लगभग 7000 रुपए एक बीपी मशीन एक एचपी मशीन तथा एक एसपीओ मशीन अज्ञात चोर चुरा ले गए। जब सुबह गांव के पूरन सिंह चौकीदार के द्वारा सूचना दी गई। तब जाकर मौके पर देखा गया। जिसमें सारा सामान गायब था। तब चिकित्सा अधिकारी शैलेंद्र सिंह अपने स्टाफ के साथ थाने आए और थाना पुलिस को अस्पताल परिसर में घटी घटना की लिखित तहरीर दी। थाना पुलिस ने मामले की जांच कर कार्रवाई करने की बात कही। वहीं हल्का के दरोगा नरेश सिंह किसी कार्य बस जिला मुख्यालय गए थे। थाना पुलिस के मुताबिक बताया गया कि जब हल्का के दरोगा आ जाएंगे तब मामले की जांच करवाकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *