*घटना के संदर्भ में पुलिस को तहरीर दी गई
नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। बीती रात अज्ञात चोरों ने पंचायत घर सहित दो विद्यालयों के ताले तोड़कर हजारों का सरकारी सामान चोरी कर लिया। जानकारी होने पर प्रधान व पंचायत सहायक तथा प्रधानाचार्य ने पुलिस को घटना के संदर्भ में तहरीर दी है।
जानकारी के अनुसार गांव बघौना मेंं रोड के नारे बने शेर सिंह लल्लू सिंह इंटर कॉलेज के आफिस का बीती रात अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर हजारों की नगदी व सामान चोरी कर लिया। प्रधानाचार्य ने बताया कि वह रोज की भांति विद्यालय बंद कर घर चले जाते है। बीती रात चोरों ने आफिस का ताला तोड़कर दो बैटरी, इनवर्टर तथा अलमारी में रखी 22 हजार की नगदी अन्य सामान चोरी कर लिया। पुलिस ने जांच कर कार्यवाही का आश्वासन दिया।
वहीं ग्राम पंचायत बेग गांव में बने पंचायत भवन में बीती रात अज्ञात चोरों ने ताले तोड़कर एलसीडी तथा सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर आदि चोरी कर ली। सुबह पंचायत सहायक गोविंद सिंह पुत्र बालेश्वर सिंह को जानकारी हुई तो उन्होंने ग्राम प्रधान रमेश सिंह को घटना की सूचना दी। प्रधान ने इसकी सूचना आकांक्षा सक्सेना को दी। जिसके बाद पंचायत सहायक व ग्राम प्रधान ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की और जांच कर कार्यवाही का आश्वासन दिया।
वहीं तीसरी घटना गांव ककिउली मगुल्लापुर निवासी सुरजन सिंह पुत्र रामविलास ने पुलिस को दी तहरीर में दर्शाया कि उसके ताऊ के पुुत्र का विद्यालय रोड किनारे बना है, उसी में उसकी समर का स्टार्टर, इनवर्टर आदि उपकरण रखा है। विद्यालय के सामने रखे खोखे में परचून का सामान बंद कर बीती रात घर चला आया। रात्रि के समय अज्ञात चोरों ने विद्यालय की दीवार के सहारे अंदर घुसकर कमरे के ताले तोड़कर उसमें रखा स्टार्टर, इनवर्टर तथा पंपिंग सेट सहित अन्य उपकरण चुरा ले गये तथा विद्यालय के बाहर रखा खोखा में से परचून का सामान भी चोर चोरी कर ले गये। जब पीडि़त दुकान खोलने पहुंचा तो परचून का सामान गायब था और विद्यालय में जाकर देखा तो स्टार्टर, इनवर्टर आदि उपकरण गायब था। पुलिस ने जांच कर कार्यवाही का आश्वासन दिया।