शमशाबाद में चोरों का कहर जारी, फिर एक मकान को बनाया निशाना

ताला तोडक़र उड़ाये लाखों के जेवरात नकदी
एक माह में दो दर्जन से अधिक चोरियों का आज तक पुलिस नहीं कर सकी खुलासा
शमशाबाद, समृद्धि न्यूज।
बंद पड़े मकान का ताला तोडक़र चोरों ने लाखों के जेवरात व नकदी चोरी कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस व फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्र किये। आये दिन हो रहीं चोरी की घटनाओं से लोगों में पुलिस के प्रति रोष व्याप्त है।
जानकारी के अनुसार कस्बे के मोहल्ला तराई निवासी शकेव खान पुत्र मंसूब खां के बंद पड़े मकान पर चोरों ने धावा बोलकर लाखों की नगदी व जेवरात चोरी कर लिए। सुबह जब ग्रामीण मोहल्ले से गुजरे, तो मकान का गेट खुला देख कुछ शंका हुई। जिसकी जानकारी मोहल्ले के लोगों ने मकान मालिक की पत्नी मैनाज जहां को दी। जो अपने रिश्तेदार डॉ0 नाजिर खान के घर पर थी। मैनाज जहां अपने रिश्तेदार के साथ मौके पर पहुंची और देखा घर के अंदर कमरों में रखे बक्से के ताले टूटे पड़े हैं व सामान बिखरा पड़ा है। जिसकी सूचना महिला मैनाज जहां ने थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे कार्यवाहक थानाध्यक्ष ने जांच पड़ताल की। महिला ने बताया कि उसके घर से अज्ञात चोरों द्वारा डेढ़ लाख की नगदी, सोने चांदी के आभूषण जिनमें एक जोड़ी झुमकी, एक जोड़ी टॉप्स, एक जोड़ी बुंदे, चार सोने की अंगूठी, नाक के दो फूल व आधा किलो चांदी के आभूषण चोरी कर लिए। चोरी की तहरीर महिला के चाचा डॉ0 नाजिर खान ने थाना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने नमूने लिए। बताते चलें कि 15 दिन पूर्व थाना क्षेत्र में एक ही दिन में पांच चोरियों का भी पुलिस आज तक खुलासा नहीं कर पाई है। पिछले तीन महीने में दो दर्जन से अधिक चोरी की घटनायें हो चुकी हैं। पुलिस किसी भी घटना का खुलासा नहीं कर पायी है। जिससे क्षेत्र के ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। लोगों की माने ंतो ज्यादातर मामलों में पुलिस न तो रिपोर्ट ही दर्ज करती है और न ही कोई कार्यवाही करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *