कायमगंज, समृद्धि न्यूज। चोरों ने शटर काटकर लाखों की नकदी व किराने का सामान पार कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला चिलाँका निवासी महमूद अली पुत्र मकसूद अली ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर कहा है कि मेरी महमूद किराना स्टोर के नाम से जवाहरगंज सब्जी मन्डी में दुकान है। रोज की भांति दुकान बन्द करके अपने घर चला गया था। जब सुबह होने पर अपनी किराना दुकान खोलने आया, तो दुकान में लगे दो शटर को अज्ञात चोरों ने बाहर व अन्दर शटर काटकर दुकान में रखी दो लाख की नगदी व अस्सी हजार का किराने का का सामान चोर चुरा ले गये। घटना की सूचना पर कस्बा चौकी इंचार्ज विद्या सागर तिवारी, कांस्टेबिल विनीत कुमार ने पहुँचकर जाँच पड़ताल की।