कमालगंज, समृद्धि न्यूज। अज्ञात चोर सीढ़ी लगाकर घर के अंदर घुस गये और दो लाख के जेवर व 80 हजार रुपये की नगदी चोरी कर ले गये। पीडि़त ने घटना के संबंध में पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दी।
जानकारी के अनुसार थाना जहानगंज क्षेत्र के ग्राम मूसाखिरिया निवासी शिलेश कुमार पुत्र सीताराम ने पुलिस को दी तहरीर में दर्शाया कि 16 अगस्त की रात में मेरे घर के पश्चिम तरफ की दीवार से सीढ़ी लागकर चोर घर में घुस गये और बक्से को उठाकर तीन चार खेतों की दूरी पर लेजाकर तोड़ा। पीडि़त के अनुसार चोर जब घर में घुसे तो उनके हाथों व पैरों के निशान बने है। चोरी बक्से में रखी एक गले का हार, कान के झाले, तीन अंगूठी, दो सोने की चैन, एक चांदी का बिछुआ, एक जोड़ा पायल, छोटी बिटिया के जेवर एवं 80 हजार रुपये नगद आदि सामान चोरी कर ले गये। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दी।