फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के अन्तर्गत मोहल्ला गढ़ी अशरफ अली निवासी सौरभ शुक्ला के घर से चोरों ने डेढ़ लाख रुपये की नगदी व लाखों रुपये के जेवरात पार कर दिये। घटना की तहरीर सौरभ ने पुलिस को दी। दी गई तहरीर में दर्शाया कि ५ मार्च को पीडि़त नवाबगंज के ग्राम गुसरापुर अपने परिवार के साथ गया था। ११ मार्च को उसके पड़ोसी ने सूचना दी कि उसके घर का मुख्य द्वार खुला पड़ा है और ताला गायब है। सूचना मिलते ही पीडि़त घर वापस आया और कमरे में देखा तो अलमारी खुली पड़ी थी। जिसमें १ लाख ५५ हजार की नगदी व 18 अंगूठिया, दो जोड़ी झुमकी, 4 चैन, दो जोड़ी झाले, चार चूड़ी, एक बेंदा, सोने का बिछुआ, तीन जोड़ी पायल गायब थे। पुलिस ने तहरीर ने तहरीर ले ली और कार्यवाही का आश्वासन दिया।