
*पुलिस ने पहुंचकर की जांच पड़ताल
मोहम्मदाबाद, समृद्धि न्यूज। थाना क्षेत्र के गांव ज्योता में बीती रात्रि चोरों ने 2 दुकानों में नकब लगाकर चोरी कर ली। सुबह पड़ोसी ने जब दुकानों में नकब लगा तो सूचना दुकानदारों को दी। मौके पर पहुंचे पीडि़तों ने घटना के संदर्भ में पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरु कर दी।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम ज्योता निवासी दुष्यंत राठौर की ज्योता बाजार में राठौर जन सेवा केंद्र के नाम से दुकान है। सोमवार शाम को दुकान बंद करके दुष्यंत अपने घर चला गया। रात्रि में चोरों ने दुकान के पीछे आग लगाकर अंदर घुस गए और दुकान में रखी 38 हजार की नगदी व 28 फोन व एक कैमरा चोरी कर लिये। पीडि़त ने बताया कि लगभग डेढ़ लाख रुपये का सामान चोर चुरा ले गये। वहीं पड़ोसी राहुल सक्सेना की ठंडा व चाऊमीन की दुकान है। चोरों ने राहुल सक्सेना की दुकान में नकब लगाकर 30 हजार रुपये की नगदी चेरा ले गये। पीडि़त ने बताया कि चोर दो लीटर ठंडा भी पी गये और उसने बीमा किस्त के लिए रुपये जमा किये थे, जिसे चोर चुरा ले गये। सुबह पड़ोस के ही शिवांशु बाहर निकले तो दन्होंने दुकानों में नकब लगा देखा तो इसकी सूचना पीडि़तों व पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की।