फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। ब्यूरी पार्लर संचालिका के घर से चोरों ने हजारों की नकदी सहित जेवरात चोरी कर लिये। घटना के संबंध में थाना पुलिस को तहरीर दी गयी है।
जानकारी के अनुसार थाना कादरी गेट क्षेत्र के मोहल्ला बिर्राबाग गली नंबर 2 निवासी ग्रीशचंद्र कटियार ने थाना पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि वह कांति कटियार के यहां दूसरी मंजिल पर किराये पर रहते हैं। जबकि उनकी पत्नी नेहा ब्यूटी पार्लर चलाती हैं। बीती रात किसी समय अज्ञात चोरों ने दूसरी मंजिल पर दरवाजा खोलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। खटपट की आवाज सुनने पर मकान मालकिन कांति कटियार जाग गई। जिस पर मकान की दूसरी मंजिल पर जाकर उन्होंने देखा तो दरवाजे का गेट बाहर की तरफ से खुला था। कमरे में सामान अस्त-व्यस्त अवस्था में पड़ा था। ग्रीश कटियार ने बताया कि चोर कमरे में रखी ८ हजार की नकदी समेत दो सोने की अंगूठी, एटीएम कार्ड और कुछ कागजात ले गये। ग्रीशचंद्र कटियार ने बताया कि घटना करीब १.३० बजे की है, क्योंकि चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है।