सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचा गृहस्वामी, पुलिस को दी तहरीर
शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। बीती रात चोरों ने बंद कर निशाना बनाते हुए हजारों की नकदी व लाखों के जेवरात पार कर दिये। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की।
जानकारी के अनुसार शमशाबाद थाना क्षेत्र के मोहल्ला बाग निवासी राघवेंद्र पुत्र मुकेश कुमार के घर को अज्ञात चोरों द्वारा उस वक्त निशाना बनाया गया जब गृह स्वामी परिजनों के साथ होली का त्यौहार मनाने के लिए पैतृक गृह क्षेत्र ग्राम लांगुटिया थाना जैथरा जनपद एटा गया था। घर में ताला पड़ा था। इसी का फायदा उठाते हुए अज्ञात चोर मुख्य गेट का ताला तोड़ अंदर दाखिल हुए तथा कमरों के ताले तोड़ अंदर रखे बक्से तथा अलमारी को तोड़ दिया और चोरी की घटना को अंजाम दिया घटना की जानकारी उस वक्त हुई जब सोमवार की सुबह मोहल्ले के लोग पीडि़त के घर के समाने से गुजर रहे थे। मुख्य गेट का ताला टूटा था तथा अंदर सामान बिखरा हुआ था। घटना की सूचना के बाद मुहल्ले के लोगों की भीड़ जुट गई। पड़ोसी रिश्तेदार मुकेश कुमार ने सूचना गृह स्वामी को दी। सूचना के बाद जब गृह स्वामी मौके पर पहुंचा, तो घर के सामान अस्त व्यस्त पड़ा था तथा बक्सों तथा अलमारी के ताले टूटे थे। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा जांच पड़ताल की। गृह स्वामी ने बताया चोर 52000 की नगदी के अलावा सोने, चांदी के आभूषणों में सोने की चेन, सोने का पेंडिल, एक जोड़ी झुमकी, सोने की अंगूठी तथा तीन जोड़ी चांदी की पायलें एवं कीमती सामान चुरा ले गए। पीडि़त गृह स्वामी ने बताया अज्ञात चोरों द्वारा लगभग 3 लाख रुपये का नुकसान पहुंचाया गया। पीडि़त गृह स्वामी ने अज्ञात चोरों के खिलाफ शमशाबाद थाना पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। उधर मोहल्ले में घटी चोरी की घटना के बाद दहशत का माहौल देखा गया।