चोरों ने दो घरों से पार किये नकदी व जेवरात

तीसरी जगह चोरी का प्रयास विफल
कायमगंज, समृद्धि न्यूज।
चोरों ने बन्द घर समेत दो घरों के ताले तोडक़र हजारों की नकदी व जेवरात पार कर दिये। वहीं तीसरी घटना में चोर चोरी करने में नाकाम रहे। घटना की सूचना पुलिस को दी गयी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। आये दिन हो रहीं चोरी की घटनाओं से ग्रामीणों में दहशत का माहौल देखा जा रहा है।
जानकारी के अनुसार कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम प्रेम नगर निवासी राकेश पुत्र श्रीराम कोरी, बेटा हरिश्चंद्र, बेटी गुडिय़ा को साथ लेकर बीते 15 दिन पूर्व गुजरात ईट भट्टे पर काम करने गया था। चोरों ने सूना घर देखकर उसका ताला तोड़ दिया और अंदर कमरे में रखे बक्सों का ताला तोडक़र उसमें रखे एक जोड़ी सोने के कुंडल, एक बेसर, गले का मंगल सूत्र, दो जोडी कान के टॉप्स, एक जोड़ी चाँदी की पायल सहित लगभग एक लाख रुपये के सोने चांदी के आभूषण चोर चुरा ले गये। वहीं गाँव के श्यामवीर पुत्र हनुमन्त के मेन गेट का ताला तोडक़र गृहस्थी का सामान चोर चुरा ले गये। वहीं पड़ोस के रामवीर के घर का ताला तोड़ा, लेकिन चोर चोरी करने में नाकाम रहे। सुबह होने पर घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी। मौके पर पहुंचे मंडी चौकी इंचार्ज कृष्ण कुमार कश्यप ने जांच पड़ताल की।

चोर चुरा ले गये टेंट का सामान
कायमगंज।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम झब्बूपुर निवासी अमरजीत पुत्र रामनरेश पाल ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर कहा है कि मेरी टेन्ट की दुकान अचरा रोड झब्बूपुर बरमदेव के पास है। जिसमें दो शटर चढे हैं। एक बाहर और दूसरा दुकान के भीतर। दुकान के शटर के अन्दर छत का जीना है। जिस पर कोई गेट नहीं लगा है। जीने पर टीन के तख्ते रखे रहते हैं। मैं टेन्ट का सामान दूसरे शटर के भीतर रखता हूँ। जिसे अज्ञात चोर चुरा ले गये। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *