हलिया (मिर्ज़ापुर):स्थानीय थाना क्षेत्र क़े अहुगी खुर्द गांव भेड़ क़े हाता से रात्रि में चोर 17 भेड़ क़ो कार पर लादकर चोर उठा ले गए भेड़ो क़े शोर मचाने पर पशु पालक की नींद खुली लेकिन तब तक चोर भाग गए सुबह से पशु पालक ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग किया है पुलिस मामले कि जांच पड़ताल करने में जुट गई है हलिया थाना क्षेत्र क़े बरुआ गांव निवासी मनोज पाल ने मंगलवार क़ो थाने में तहरीर देकर बताया है की दस दिनों से ग्राम अहुगी खुर्द पानी टंकी क़े पास अपनी करीब 120 भेड़ो क़ो हाता में रखा है जिसमें से करीब 17 भेड़ो क़ो बीती रात्रि में करीब डेढ़ बजे कोई लाद ले गए है जानकारी होने पर खोजबीन किये कही पता नहीं चलने पर सूचना दे रहा हूँ तहरीर मिलने पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गई है इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र सिंह ने बताया की तहरीर मिली है मामले की जांच पड़ताल किया जा रहा है जांच क़े बाद कार्रवाई किया जायेगा