एमआईसी में स्काउट गाइड के तृतीय सोपान शिविर का हुआ शुभारंभ

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। म्युनिसिपल इंटर कालेज फतेहगढ़ में स्काउट के जिला मुख्यालय के आदेशानुसार स्काउट गाइड के तृतीय सोपान का शुभारंभ हुआ। स्काउट गाइड तृतीय सोपान का शुभारम्भ जिला विद्यालय निरीक्षक तथा जिला स्काउट उपाध्यक्ष नरेंद्र पाल सिंह ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। सोपान पांच दिन चलेगा। इसका समापन 22 दिसंबर को होगा। कैम्प में लगभग 100 स्काउट तथा 25 गाइड प्रतिभाग कर रहे हैं। स्काउट गाइड के कैम्प में राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त आदेश गंगवार, चमन शुक्ला, डॉ0 जितेन्द्र कुमार यादव तथा गजेंद्र सिंह स्काउट गाइड को ट्रेनिंग देंगे। गाइड लीडर चमन शुक्ला ने सभी स्काउट गाइड को ट्रेनिंग के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। जिला विद्यालय निरीक्षक नरेंद्र पाल सिंह द्वारा अपने संबोधन में सभी छात्रों को अनुशासन में रहने, अच्छी शिक्षा प्राप्त करने, शिक्षित बनने तथा सेवा करने हेतु हमेशा तैयार रहने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य लेफ्टिनेंट के गिरिजा शंकर द्वारा विद्यालय में विभिन्न प्रकार की गतिविधियों के साथ तथा एनसीसी की गतिविधियों के साथ स्काउट को भी आगे बढ़ाने की बात कही। उन्होंने सभी छात्रों से अपेक्षा की कि विद्यालय में जिस प्रकार से एनसीसी जिले में नंबर वन पर चल रही है। उसी प्रकार स्काउट भी प्रथम स्थान पर लाने में उनका पूरा प्रयास रहेगा। 19 दिसंबर से विधिबत सभी स्काउट गाइडों का प्रशिक्षण प्रारंभ होगा। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों में स्काउटर डॉ0 दिनेश चंद्रा, मयंक रस्तोगी, अशोक कठेरिया, प्रदीप जायसवाल, अरविंद कुमार, विश्व प्रकाश, प्रवीण कुमार, प्रबल प्रताप सिंह, निशित सक्सेना आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *