कमालगंज (सं.)। थाना क्षेत्र के ग्राम कुंडपुरा निवासी वीरेंद्र सिंह पुत्र घनश्याम सिंह ने थानाध्यक्ष कमालगंज को शिकायती पत्र देकर बताया पीडि़त के गांव के योगेंद्र पुत्र नवाब की लगभग 1 माह पूर्व भैंस चोरी हो गई थी। जिसमें योगेंद्र ने पीडि़त के भाई सुनील पर झूठा इल्जाम लगाया था। इसी कारण उक्त लोग पीडि़त के साथ रंजिश मानने लगे एवं पीडि़त के परिवार वालों के साथ आए दिन भद्दी-भद्दी गालियां देकर अभद्रता करते रहते हैं। इसी कारण १४ जून को पीडि़त कमालगंज सुनार की दुकान पर पैसा जमा करने जा रहा था, तभी रास्ते में रंजीत पुत्र योगेंद्र, योगेंद्र पुत्र नवाब, भूरा पुत्र छुट्टा एवं नन्नू पुत्र अजय पाल निवासीगण कुंडपुरा थाना कमालगंज ने घेरकर पीडि़त की मोटरसाइकिल स्प्लेंडर हीरो होंडा यूपी 76एएन 9733 छीन ली। विरोध करने पर प्रार्थी को मारा पीटा और जेब में रखे 30000 तीस हजार रुपयें भी निकाल लिये। पीडि़त द्वारा घटना की सूचना 112 नंबर पर दी गई। पुलिस वाले उक्त लोगों एवं पीडि़त को थाना कमालगंज ले गए। पूरा दिन बिठाने के बाद पुलिस ने पीडि़त को शाम को भगा दिया और कोई भी कार्रवाई नहीं की गई ना ही रिपोर्ट लिखी गई। पीडि़त ने थानाध्यक्ष कमालगंज से शिकायत की। थानाध्यक्ष कमालगंज ने शिकायत की जांच करवा कर कार्रवाई करने को कहा।