कायमगंज, समृद्धि न्यूज। सूने पड़े घर से चोरों ने हजारों की नकदी व सामान चोरी कर लिया। घटना की सूचना पुलिस को दी गयी। पुलिस ने पहुंचकर जांच पड़ताल की
जानकारी के अचनुसार थाना क्षेत्र के मोहल्ला नई कालोनी निवासी अनीता पाल के पति कुलदीप पाल कैंसर से पीडि़त होने के कारण लगभग 19 दिन पूर्व कुलदीप की मौत हो गई थी। पत्नी अपनी दो बेटी मनू व तनू को साथ लेकर मकान में ताला लगाकर पति के शव का दाह संस्कार करने के लिए अपने पैतृक गॉव नगला विधि गई थी। बीते दिन जब वह अपने घर वापस लौटी, तो उन्होंने मेनगेट का ताला टूटा देखा। जब वह घर के अन्दर गयीं, तो उन्होंने कमरे सहित सेफ अलमारी व बक्से का ताला टूटा देखा। उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुँची पुलिस ने जॉच पड़ताल की। वहीं अनीता ने बताया की सेफ , अलमारी व बक्से में रखी 10 हजार रुपये की नगदी, एक जोड़ी सोने की झुमकी, चार अगूठी, दो जोड़ी चाँदी की पायल, मंगल सूत्र सहित आदि सामान चोर चुरा ले गये। आये दिन चोरी की घटनाओं से लोगों की नींद उड़ी हुई है।