तीन स्थानों से हजारों की नकदी व जेवरात चोरी

कायमगंज, समृद्धि न्यूज। कोतवाली क्षेत्र के गाँव मदनपुर पोस्ट अताईपुर निवासी अभिषेक कुमार पुत्र स्व0 संन्तोष कुमार ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर कहा है कि दिनाँक 21 दिसंबर की शाम 5 बजे अपनी बीमार नानी को देखने उनके घर ग्राम रमापुर जसू थाना शमसाबाद गया था। दिनाँक 22 दिसम्बर 2024 की रात्रि अज्ञात चोरों ने ताले तोडक़र घर मे रखी एक सोने की डेढ़ तोले की चैन, 2 सोने की अंगूठी, एक कमरबन्द, 2 जोड़ी पायलें, 21 हजार रुपये की नगदी चोर चोरी कर ले गय। वहीं कोतवाली क्षेत्र के गाँव अताईपुर कोहना निवासी राज बहादुर उर्फ त्यागी पुत्र राम भरोसे अपने पुत्र यज्ञ सहित परिजनों के साथ रहते है। बीती रात्रि अज्ञात चोरों ने घर के ताले तोडक़र उसमें रखे सोने चाँदी के आभूषण एक जोड़ी झुमकी, एक पायल, नाक की बेसर सहित सोने चाँदी के आभूषण सहित नगदी चोर चुरा ले गये। वहीं कोतवाली क्षेत्र के गाँव अताईपुर जदीद बरी मोहल्ला निवासी महेन्द्र बाथम ने पुलिस को तहरीर देते हुए कहा कि वह अपनी पत्नी के साथ दूसरे मकान में रहते हंै। बन्द पड़े मकान का बीती रात्रि चोरों ने मैन गेट का ताला तोडक़र घर के अन्दर घुस गए। चोरों ने दरवाजे व अलमारी, बक्सेे के लॉक तोड़ डाले। जिसमें रखी एक लाख की नगदी, घर में रखे जेवर, सोने की अंगूठी, नथनी, चाँदी की पायल, चाँदी के हाथफूल, बिछिया, हाथ घड़ी आदि में हाथ साफ कर दिया। सोमवार को सुबह पड़ोसियों ने ताले टूटे देखकर महेन्द्र को जानकारी दी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जाँच पड़ताल की। वहीं महेन्द्र ने बताया की उसका बेटा सुनील पंजाब में नौकरी करता है। बीते दिनों अपने घर आया था। उसने बकरी सहित तम्बाकू बेचकर एक लाख रुपये घर में रखकर पंजाब चला गया। वह भी रुपये भी चोरी हो गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *