शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। लगातार हो रही चोरियों से कस्बे में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने पुलिसिया गश्त पर सवालिया निशान उठाये हैं।
जानकारी के अनुसार कस्बा के मोहल्ला दलमीर खां में राकेश पुत्र ओमप्रकाश की शर्मा बुक स्टोर के नाम से मैन रोड शमसाबाद ढाईघाट टेंपो स्टैंड के पास दुकान है। वह दुकान के पीछे बने घर में ही रहते हैं। बीती रात अज्ञात चोरों ने बुक स्टोर का ताला तोडक़र उसमें रखे काउंटर को सडक़ के पास ले गए और उसकी गुल्लक को तोडक़र 15000 रुपए की नगदी ले गए। वहीं कुछ रेजगारी की एक रैक को भी अपने साथ ले गए। आए दिन होने वाली घटनाओं से कस्बे में दहशत का माहौल है। मोहल्ले वालों की मानें तो पुलिस चोरों पर अंकुश नहीं लगा पा रही है और चोर एक के बाद एक घटना को अंजाम दिए जा रहे हैं। कस्बे में अभी तक आधा दर्जन से अधिक चोरियां हो चुकी हैं, लेकिन पुलिस अभी तक एक भी चोरी का खुलासा नहीं कर पाई है। पीडि़त ने सूचना थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे एसआई विशेष कुमार ने जांच पड़ताल की। क्षेत्र में इन दिनों चोर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं। एक माह में एक दर्जन से अधिक चोरियां हो चुकी हैं। जिसमें एक भी चोरी का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। जिसको लेकर अज्ञात चोरों के हौसले बुलंद हैं। वह आए दिन कहीं ना कहीं चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।