नवाबगंज समृद्धि न्यूज़| बदमाशों ने मारपीट कर शराब के ठेके पर काम करने वाले सेल्समैन से हजारों रुपए की लूट कर फरार हो गए बीती रात जब बिक्री बंद होने के बाद सेल्स मैन बिक्री के पैसे का हिसाब का मिलान कर रहा था उसी समय कुछ बदमाश पहुंचे मारपीट शुरू कर दी इस दौरान 12000 की नकदी लूट कर फरार हो गए।