मोहम्मदाबाद, समृद्धि न्यूज। बीती रात अज्ञात चोरों ने मकान का ताला तोडक़र नकदी व कीमती कपड़ा व अन्य सामान चोरी कर लिया। घटना की सूचना पुलिस को दी गयी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।
जानकारी के अनुसार कस्बा मोहम्मदाबाद के वार्ड अवंतीबाई नगर निवासी कुणाल कुमार पुत्र मकरान सिंह के घर में बीती रात्रि अज्ञात चोरों ने ताला तोडक़र घर से रखी 15000 की नगदी तथा कपड़ा व अन्य सामान को चोर कर लिया। कुणाल ने बताया कि वह शाम 8:30 बजे अपने पैतृक ग्राम महोई किसी काम से गया था। घर पर ताला पड़ा था। जब वह सुबह वापस आया, तो घर में सामान बिखरा पड़ा। तब उसे चोरी होने की जानकारी हुई। उसने घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी। सूचना मिलने पर कोतवाली प्रभारी विनोद शुक्ला मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। वहीं पुलिस का कहना है कि चोरी की घटना का जल्द खुलासा किया जायेगा। आये दिन हो रहीं चोरी की घटनाओं से ग्रामीणों में पुलिस के प्रति रोष व्याप्त है।
कपड़ा व्यापारी के घर से हजारों की चोरी
