दिल्ली में फिर स्कूल को बम से उड़ाने की मिली धमकी

दिल्ली में लगातार स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी देने का सिलसिला जारी है. इसी फेहरिस्त में शुक्रवार की रात द्वारका डीपीएस स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. बताया जा रहा है कि धमकी भरा मेल रात के समय में आया था. मामले की जानकारी मिलने के बाद दिल्ली पुलिस और दिल्ली दमकल विभाग की टीम स्कूल पहुंच गई है. पुलिस टीम स्कूल में सर्च ऑपरेशन चला रही है. सभी बच्चों की छुट्टी कर दी गई है. स्कूल प्रबंधन ने बच्चों के पेरेंट्स को इन्फॉर्म किया है कि सभी बच्चों की क्लास ऑनलाइन होगी. पुलिस को अभी तक स्कूल से कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है. पुलिस और दमकल विभाग के साथ फायर बिग्रेड, एंबुलेंस, बम स्क्वाड और डॉग स्क्वाड की टीमें भी मौके पर मौजूद हैं. सभी टीमें स्कूल का चप्पा-चप्पा खंगाल रही हैं. पुलिस एक टीम मेल भेजने वाले आरोपियों का पता लगाने में जुट गई है. पिछले कुछ महीने से लगातार स्कूल, एयरपोर्ट और मंदिरों समेत कई सार्वजनिक जगहों को बम से उड़ाने की धमकियां मिली रही हैं. पुलिस सभी मामलों की जांच कर रही है, लेकिन अभी तक उनके हाथ खाली है.

ऑनलाइन कक्षाएं
धमकी मिलने के कारण, विद्यालय ने कक्षाओं को ऑनलाइन मोड में ट्रांसफर कर दिया है. दिल्ली पुलिस ने इस मामले की जानकारी देते हुए कहा कि सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं. पुलिस डॉग स्क्वॉड के साथ स्कूल परिसर की जांच कर रही है. यह धमकी इस हफ्ते दी गई दूसरी घटना है. इससे पहले, 17 दिसंबर को दक्षिणी जिले के इंडियन पब्लिक स्कूल को भी इसी तरह की धमकी मिली थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *