फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के मार्गदर्शन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में कोतवाली मोहम्मदाबाद पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 11/24 धारा 392 भादवि बनाम दो अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध पंजीकृत अभियोग का खुलासा करते हुए 03 नफर अभियुक्तगण करन पुत्र बलवीर निवासी तकीपुर कोतवाली मोहम्मदाबाद, अंकित पुत्र हंसराज निवासी मोहल्ला टिकोरन पूर्वा ठठिया थाना ठठिया जनपद कन्नौज, सुमित उर्फ बाँबी पुत्र मनोज निवासी अम्बेडकर नगर तकीपुर कोतवाली मोहम्मदाबाद को चोरी के 03 मल्टीमीडिया मोबाइल व 01 मोटर साइकिल सहित गिरफ्तार किया गया।
बताते चलें कि कोतवाली मोहम्मदाबाद पर दिनांक 28 जनवरी को पीडि़त दीपांशू कुमार पुत्र हरिओम निवासी कटिन्ना मानिकपुर कोतवाली मोहम्मदाबाद उपरोक्त मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। विवेचना के क्रम में दिनांक 1 फरवरी 2024 को वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर अभियुक्तगणों को गिरफ्तार किया गया। अभियोग उपरोक्त में धारा 411,120 बी भादवि की बढ़ोत्तरी करते हुए आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्तगण ने पूछताछ में बताया कि हम लोग मोहम्मदाबाद व आसपास के क्षेत्रों में मोबाइल से रास्ते में बात करने वाले राहगीरों से मोबाइल छीन लेते थे तथा सुमित उर्फ बॉबी से मोबाइल का लॉक खुलवाकर अनजान व्यक्तियों को सस्ते दामो में बेच देते थे। अभियुक्त करन के विरुद्ध मोहम्मदाबाद में 02 मुकदमे, अंकित के विरुद्ध फतेहगढ़ में 02 व थाना ठठिया जनपद कन्नौज में 01 मुकदमा दर्ज है, जबकि सुमित उर्फ बाँबी पर एक उपरोक्त मुकदमा दर्ज किया गया है। अभियुक्तगणों को प्र0नि0 मनोज कुमार भाटी, नि0अ0 निर्भयचन्द्र, व0उ0नि0 नरेन्द्र सिंह, उ0नि0 सूर्यप्रकाश उपाध्याय, हे0का0 अनिल कुमार, का0 सौरभ कुमार, का0 शोभित चौहान, का0 गुलाम गौस का नाम शामिल है।