फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। आजीवन की सजा से दंडित अभियुक्त नाम बदलकर फरार चल रहा अभियुक्त व उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
सोमवार को अपर पुलिस अधीक्षक डा0 संजय कुमार ने पुलिस लाइन में खुलासा करते हुए बताया कि अभियुक्त रामनरेश पुत्र मिश्रीलाल निवासी ग्राम च्योलारा कोतवाली कायमगंज धारा 302,307 व 34 में 30 अक्टूबर 1996 को आजीवन कारावास से दंडित किया गया था। जिसकी 12 मई 2020 को जमानत याचिका खारिज होने पश्चात लगातार फरार चल रहा था। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि वह भागकर अपनी ससुराल दिल्ली चला गया था। वहां से भी भागकर अपने पुत्र अरविन्द की ससुराल जहरपुरा थाना मटसैना फिरोजाबाद में रहने लगा। उसके बाद भी भागकर ग्राम मदन थाना ओछा जनपद मैनपुरी में अपना नाम बदलकर मलिखान निवासी दिल्ली बताकर रहने लगा। पुलिस ने जानकारी कर पीछा कर 2 जुलाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वहीं पुलिस ने अभियुक्त पूरन व दयाशंकर पुत्रगण गंगा सहाय निवासी नगला पड़ाव थाना अलीगंज जनपद एटा 3 जुलाई को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में कोतवाली कायमगंज प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश पाल व उनकी टीम रही। पुलिस ने तीनों को जेल भेज दिया।