अवैध आतिशबाजी के साथ तीन गिरफ्तार

मोहम्मदाबाद, समृद्धि न्यूज। बीते दिन पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छापा मारकर अवैध रुप से आतिशबाजी के नौ कार्टून पकड़े थे। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार मोहल्ला कबीरनगर में अनुज यादव के मकान से अभियुक्तगण अनुज यादव पुत्र चरन सिंह यादव निवासी कबीर नगर थाना मोहम्मदाबाद जनपद फर्रुखाबाद व नीशू गुप्ता उर्फ कुलदीप पुत्र सुरेन्द्र कुमार गुप्ता निवासी राजीव नगर थाना मोहम्मदाबाद को अवैध आतिशबाजी से भरे ०९ कार्टून के साथ गिरफ्तार किया। बरामदगी के आधार पर पुलिस ने  धारा-5/9ख(क), 9(ख)(ख) विस्फोटक अधिनियम 1884 पंजीकृत किया गया। वहीं दूसरी घटना में जानकारी के अनुसार फतेहगढ़ कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम बिजाधरपुर में एक व्यक्ति द्वारा अपने घर में अवैध आतिशबाजी का भंडारण किया गया है और उसके पास लाइसेंस नहीं है। सूचना पर उप निरीक्षक प्रशांत कुमार मय हमराही पुलिस बल के साथ ग्राम बिजाधरपुर में दविश दी। ग्राम बिजाधरपुर से अभियुक्त ओमकार पुत्र मटरुलाल के मकान से अवैध आतिशबाजी 4000 दैमार पटाखा, 150 अनार गोले, 600 धरधरी, 240 स्काई शॉट पटाखे, 10 पैकेट पॉप बम पटाखा, 5  पैकेट क्लासिक बम, 120 सुतली बम, 8 पैकेट मुर्गा छाप, 120 चरखी, 12 स्काई राकेट, 6 पैकेट छोटी धुरधुरी, 3 बड़ा पैकेट एटम बम, 15 बड़ा पैकेट बीड़ी पटाखा, १ बड़ा कार्टून मिक्स पटाखे बरामद हुए। पुलिस ने   धारा-5/9बी विस्फोटक अधिनियम में मुकदमा पंजीकृत किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *