Headlines

सुशासन दिवस पर आयीं तीन शिकायतें, तीनों का हुआ निस्तारण

राजेपुर, समृद्धि न्यूज। सुशासन सप्ताह-प्रशासन गाँव की ओर दिवस का आयोजन विकास खण्ड राजेपुर के सभागार में किया गया। जिसमें खण्ड विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी (पं0)/कृषि, सॉख्यिकी, अवर अभि0 ल0सि0 अति0 कार्यकम अधिकारी मनरेगा तथा समस्त सनिय व लगभग 185 किसानों की उपस्थिति में सम्पन्न किया गया। सुशासन दिवस में 03 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। जिसमें 03 प्रार्थना पत्रों का मौके पर निस्तारण किया। जिसमें इन्द्रपाल सिंह पुत्र नत्थू सिंह ने ग्राम पंचायत वीरपुर हरिपुर के द्वारा हैण्डपम्प रिबोर की माँग की गई थी। सम्बन्धित सचिव द्वारा मौके पर शिकायत का निस्तारण किया गया। प्रमोद कुमार पुत्र अशोक ग्राम पंचायत अम्बरपुर ने मनरेगा मजदूरी न मिलने की शिकायत की गई थी। जिसका सम्बन्धित सचिव द्वारा निस्तारण गुणवत्तापूर्ण किया गया। दिनेश पुत्र वृन्दावन ने ग्राम पंचायत डबरी में नि:शुल्क बोरिंग की शिकायत की गई। जिसके सम्बन्ध में अवर अभि0 (ल0सि0) द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *