Headlines

कन्नौज: ट्रक ड्राइवर को तीन करोड़ का नोटिस

एक ट्रक चलाने वाला अनुमान से कितना कमाता होगा. ज्यादा से ज्यादा एक लाख रुपया, तो क्या एक लाख की इंकम पर 3 करोड़ का इंकम टैक्स बनता है. लेकिन कन्नौज के अभिनेंद्र के साथ ऐसा ही हुआ है. अभिनेंद्र दिल्ली में ट्रक चलाता है और उसके पिता गांव में खेती करते हैं.अभिनेंद्र कन्नौज के छिबरामऊ स्थित हाथीन गांव का रहने वाला है और दिल्ली में ड्राइवरी की नौकरी करता है. उसके पिता किसान हैं और परिवार की आर्थिक स्थिति भी साधारण है. लेकिन जब उसे करोड़ों रुपये का टैक्स नोटिस मिला, तो उसे समझ नहीं आया कि आखिर यह कैसे हुआ. नोटिस देखकर अभिनेंद्र का होश होड़ गए.  जांच में सामने आया कि किसी ने उसके नाम पर गलत तरीके से जीएसटी नंबर लेकर बड़े पैमाने पर लेन-देन किया है. इस फर्जीवाड़े के चलते इनकम टैक्स विभाग ने उसे यह बड़ा नोटिस भेज दिया. हैरान-परेशान अभिनेंद्र कलेक्ट्रेट पहुंचा और डीएम, एसपी और आयकर विभाग के अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है. वह चाहता है कि मामले में एफआईआर दर्ज हो और दोषियों पर उचित कार्रवाई कर उन्हें जेल भेजा जाए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *