फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। एस0एन0 साध ट्रस्ट द्वारा आयोजित नि:शुल्क दिव्यांग सहायता शिविर का तीन द्विवसीय आयोजन 19, 20, 21 सितम्बर को एनएकेपी डिग्री कालेज के निकट सेवा केंद्र में डा0 रजनी सरीन के संयोजन में होगा। पत्रकार वार्ता में डा0 रजनी सरीन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 74वां जन्मदिन है। जिसमे यह विकलांग शिविर का आयोजन किया गया है। एसएन साध ट्रस्ट के संस्थापक राकेश साध ने कहा कि डा0 सुबोध कुमार साध, डा0 शिखर सक्सेना, डा0 कार्तिकेय सिंह, डा0 केजी बाथम इस दिव्यांग शिविर में मरीजों का परीक्षण करेगें। शिविर में कृत्रिम पैर, पोलियो ग्रस्त लोगों को केलीपर्स, वैशाखी आदि नि:शुल्क दी जाएगी। इसके अलावा कैम्प में कटे हुए हाथ वाले दिव्यांग जनों के लिए कृत्रिम हाथ भी उपलब्ध होंगे। कम सुनने वालों को कान की मशीन दी जायेगी। इसके लिए कान की जांच का प्रमाण पत्र एवं आधार कार्ड मरीज को लाना अनिवार्य होगा। भाजपा जिलाध्यक्ष रूपेश गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के 74वें जन्म दिन पर 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक जनपद में सेवा कार्य करने का काम भाजपा पार्टी करेगी। देश के 74 स्थानों के अलावा राजेपुर एवं नवाबगंज में दिव्यांगो को उपकरण बांटे जाएंगे। इस अवसर पर हिमांशु गुप्ता, मधू साध, उदय बाथम, सुजीत, रोहित आदि मौजूद रहे।