Headlines

तीन दिवसीय रोवर्स/रेंजर्स प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। दुर्गा नारायण महाविद्यालय फतेहगढ़ में रोवर्स/रेंजर्स के तत्वाधान में चल रहे तीन दिवसीय रोवर्स/रेंजर्स प्रशिक्षण शिविर के समापन दिवस का शुभारम्भ सर्व धर्म प्रार्थना से हुआ। रोवर्स द्वारा ध्वज शिष्टाचार किया गया। मुख्य अतिथि प्राचार्य प्रो0 डॉ0 मनोज गर्ग व विशिष्ट अतिथि डॉ0 वी0के0 तिवारी, डॉ0 एच0एस0एन0 गुप्ता एवं प्रशिक्षक रोवर्स/रेंजर्स के रूप में योगेश कुमार उपस्थित रहे। प्राचार्य मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि के द्वारा प्रशिक्षण में उपस्थित रोवर्स/रेंजर्स को जागरूक किया और शिविर में सीखे गये अनुभवों के बारे में जानकारी ली। संचालन रोवर्स/रेंजर्स प्रभारी डॉ0 पंचम कुमार ने किया। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर से आये प्रशिक्षक योगेश कुमार ने रोवर्स/रेंजर्स द्वारा बनाये गये तम्बू, पुल, गैजेट्स एवं फूड प्लाजा आदि का अतिथियों के साथ निरीक्षण किया। रोवर्स/रेंजर्स प्रभारी ने उपस्थित सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। स्वागत संस्कार, सरस्वती वन्दना एवं राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम में प्राध्यापक डॉ0 राम नरेश सिंह, प्रियांशु सिन्हा एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी प्रशान्त कुमार उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *