शमसाबाद, समृद्धि न्यूज। आटा लादकर एक दुकान पर उतारने जा रहा ट्रैक्टरअनियंत्रित होकर सड़क किनारे घर में जा घुसा। जिससे आासपास के दो और मकान भी क्षतिग्रस्त हो गये। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष ने जेसीबी मंगवाकर घर के अंदर घुसे टै्रक्टर को खिचवाकर बाहर निकाला उसे कब्जे में ले लिया।
जानकारी के अनुसार जनपद शाहजहांपुर के थाना कांट के गांव मुडिय़ा निवासी संतोष कुमार ट्रैक्टर से आटा लादकर कायमगंज स्थित एक दुकान पर उतारने जा रहा था। सोमवार सुबह 5अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर ग्राम मुरैठी निवासी नरेंद्र यादव के मकान में जा घुसा। पास में बने गंगा शरण और नंदराम का भी मकान क्षतिग्रस्त हो गया। इस दौरान ग्रामीणो की भीड़ लग गई और सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में लिया तथा आटा को दूसरे टै्रक्टर पर लोड कराकर भेज दिया। थानाध्यक्ष मनोज भाटी ने बताया कि तहरीर नहीं मिली है मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
अनियंत्रित होकर सड़क किनारे घर में घुसे ट्रैक्टर को निकालती जेसीबी