Headlines

तेज रफ्तार दो ट्रक भिड़े, चालक समेत तीन की मौत

तीन लोग घायल, चार घंटे तक अवरुद्ध रहा मार्ग
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। मोहम्मदाबाद-छिबरामऊ रोड पर गुरुवार की सुबह दो ट्रक आमने सामने भिड़़ गये। जिसमें चालक समेत तीन की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि तीन लोग गम्भीर रुप से घायल हो गये। जिन्हें इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना पाकर आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों ट्रकों के परख्चे उड़ गए। घटना के बाद मुख्य मार्ग पर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने बमुश्किल जाम खुलवाया।
जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश के दतिया के उनाव बालाजी निवासी ट्रक चालक राहुल कुमार, कंडक्टर दिनेश के साथ ट्रक में डस्ट लोड करके शाहजहांपुर के कलान कस्बे में उतारने के लिए जा रहे थे। जब सुबह 7:30 बजे के करीब नगला नींव रठौरा से छिबरामऊ जाने वाले मार्ग पर स्थित कुम्हौली मोड़ काली नदी पुल के पास से गुजर रहे थे कि तभी गैस प्लांट से सिलेंडर लेकर एक ट्रक गुरसहायगंज जा रहा था। जिसको सकवाई गांव निवासी अभिमन्यु उर्फ कल्लन राठौर चला रहे थे। इसमें कंडक्टर रामकिशोर थे जो नगला बीच गांव के रहने वाले थे। इसके अलावा ट्रक में सिलेंडर लोड करने वाली लेबर कल्यानपुरा इटावा निवासी विपिन और मैनपुरी निवासी अक्षय बैठे हुए थे तथा अपने गांव जा रहे थे। थाना छिबरामऊ के गांव जसुआमई निवासी मानसिंह भी बैठे थे। दोनों ट्रकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इसमें एक ट्रक के चालक राहुल व दूसरे ट्रक के चालक अभिमन्यु और कंडक्टर रामकिशोर की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में विपिन, अक्षय और दिनेश तथा मानसिंह घायल हुए हैं। एक्सीडेंट की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार शुक्ला मय फोर्स के घटनास्थल पर पहुंचे तथा तीन एंबुलेंस के द्वारा घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदाबाद भेजा। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर मोहित मिश्रा ने घायल दिनेश, अक्षय तथा मानसिंह को लोहिया रेफर कर दिया। थाना पुलिस ने चालक अभिमन्यु तथा राम किशोर के शव को मोर्चरी भेजा। दूसरे ट्रक के चालक राहुल का शव ट्रक में फंस गया। ऐसे में कड़ी मशक्कत के बाद लगभग 3 घंटे बाद राहुल के शव को निकाला गया। इस घटना में लगभग 4 घंटे तक मार्ग अवरुद्ध रहा। इसके बाद क्रेन तथा जेसीबी की मदद से दोनों ट्रैकों को किनारे करके मार्ग पर आवागमन चालू कराया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *