लूटी हुई बाइक व घटना में प्रयोग बाइक तथा तमंचा कारतूस बरामद
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। अन्तर्जनपदीय लूट करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से लूटी हुई व घटना में प्रयोग की बाइक तथा दो मोबाइल, तमंचा कारतूस बरामद हुए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को जेल भेज दिया।
शुक्रवार को पुलिस लाइन सभागार में पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि बीते दिनों अनुज कुमार पुत्र प्रभुदयाल निवासी कुटरा कोतवाली फतेहगढ़ ने बाइक व मोबाइल लूट लेने का अज्ञात पर थाना मऊदरवाजा में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी। मऊदरवाजा थानाध्यक्ष आमोद कुमार सिंह, उपनिरीक्षक नितिन यादव, उपनिरीक्षक दीपक कुमार, एसओजी प्रभारी अमित गंगवार व सर्विलांस टीम प्रभारी जगदीश भाटी की संयुक्त टीम ने रोशनाबाद रोड पर एक स्कूल के पास बाइक सवार तीन संदिग्धों को रुकने का इशारा किया तो आरोपियों ने तमंचे से फायर कर दिया। पुलिस मुठभेड़ में तीन लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम सोविन्द्र यादव पुत्र अनिल कुमार निवासी बुढऩपुर थाना मऊदरवाजा, अनुराग यादव पुत्र सुनील कुमार निवासी ग्राम नगला गुलाल थाना मऊदरवाजा, अनुराग यादव उर्फ प्रमोद पुत्र अमीर सिंह निवासी बुढऩपुर थाना मऊदरवाजा बताया। पुलिस को आरोपियों के कब्जे से लूटी हुई एक बाइक, एक लूटा हुआ मोबाइल व दो मोबाइल, घटना में प्रयोग की गई बाइक, दो तमंचा 315 बोर व कारतूस बरामद हुए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को जेल भेज दिया।