Headlines

दुष्कर्म का आरोपी प्रोफेसर सस्पेंड, गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित

हाथरस: शहर के पीसी बगला डिग्री कॉलेज के एक प्रवक्ता पर कॉलेज की छात्राओं के यौन शोषण का आरोप लगा है. थाना हाथरस गेट पुलिस ने उनके खिलाफ दुष्कर्म सहित कई अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं महाविद्यालय प्रबंधन ने प्रवक्ता को निलंबित कर दिया है. पुलिस ने भी आरोपी प्रवक्ता को गिरफ्तार करने के लिए तीन टीमों का गठन किया है. आरोप है कि प्रोफेसर पिछले कई सालों से छात्राओं के साथ गंदा काम कर रहा है. बता दें कि इस संबंध में कॉलेज की कुछ छात्राओं ने राष्ट्रीय महिला आयोग के साथ साथ तमाम पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों को भी गुमनाम पत्र भेजकर शिकायत की थी. शिकायत में पीसी बागला डिग्री कॉलेज के प्रवक्ता रजनीश कुमार पर छात्राओं का यौन शोषण करने के आरोप लगे थे.शिकायत में अपने आरोपों की पुष्टि के लिए शिकायत के साथ कुछ फोटोग्राफ भी भेजे गए थे, जिनमें चीफ प्रॉक्टर छात्राओं के साथ अश्लील हरकत करते दिख रहा था. पता चला है कि डीएसपी ने इस मामले की जांच की और फोटोग्राफ में दिख रही छात्राओं से भी जानकारी की. एएसपी ने भी इस मामले की जांच में शिकायत सही पाई. जांच रिपोर्ट के बाद इस प्रकरण में यह कार्रवाई हुई है. यह प्रकरण सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है.

पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) योगेंद्र कृष्ण नारायण ने बताया कि ‘सेठ फूलचंद्र बागला डिग्री कॉलेज’ में भूगोल विभाग के प्रमुख प्रोफेसर रजनीश के खिलाफ 13 मार्च को पुलिस ने एक अज्ञात शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की. उन्होंने बताया कि प्राथमिकी में आरोप लगाया गया कि प्रोफेसर लड़कियों के यौन शोषण में शामिल था. अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच जारी है और जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी. वहीं कालेज के सचिव प्रदीप कुमार बागला ने आरोपी शिक्षक के निलंबन आदेश में कहा, “प्राचार्य द्वारा मुझे सूचित किया गया कि हाथरस गेट थाना में आपके (प्रोफेसर) खिलाफ 13 मार्च को भारतीय न्याय संहिता की धारा 64(2) (दुष्कर्म), 68 (अधिकार का दुरुपयोग कर गैर सहमति से यौन संबंध), 75 (यौन उत्पीड़न) के तहत एक प्राथमिकी दर्ज हुई है.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *