फर्रुखाबाद, जहानगंज समृद्धि न्यूज। पुलिस ने अलग-अलग जगह से तीन वारंटी व चार लोगों को अशांति फैलाने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
थाना जहानगंज पुलिस ने वारंटी महेश यादव पुत्र मिट्टू यादव निवासी ग्राम विपिन, राम तीरथ पुत्र रामनिवास निवासी ग्राम मजगामा, राकेश पुत्र रामसनेही निवासी ग्राम कांझना को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वहीं पुलिस ने अशांति फैलाने के आरोप में कृपाराम पुत्र श्रीकृष्ण निवासी ग्राम हिसामपुर, सर्वजीत पुत्र कृपाराम निवासी ग्राम हिसामपुर, हाशिम पुत्र शामिल हुसैन, आमिर पुत्र शामिल हुसैन निवासी ग्राम भडोसा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।