दो दर्जन से अधिक घायल, लोहिया की इमरेजीस में मची अफरा-तफरी
अस्थि विसर्जन कर वापस जाते समय बहोरिकपुर के पास घटी घटना
डीएम व एसपी ने लोहिया अस्पताल पहुंचकर लिये घायलों के हालचाल
फर्रुखबाद, समृद्धि न्यूज। अस्थि विसर्जित कर वापस जा रहे श्रद्धालुओं से भरी पिकअप चालक को झपकी आ जाने से बिजली के पोल से टकराने के बाद पेड़ से टकराकर पलट गयी। जिसमें दो दर्जन श्रद्धालु घायल हो गये, जबकि तीन वृद्ध महिलाओं की मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को लोहिया अस्पताल भिजवाया। एक साथ इतने मरीज आ जाने से इमरजेंसी में मौजूद डाक्टर व स्टाफ के हाथ पांव फूल गये। बेड खाली न होने के कारण कई मरीजों को फर्श पर लेटकर इलाज कराना पड़ा। डीएम व एसपी ने लोहिया अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना। डीएम ने बेहतर उपचार के निर्देश दिए हैं।जानकारी के अनुसार जनपद इटावा थाना क्षेत्र सैफई के ग्राम भाला सैया निवासी दिलीप चन्द्र शाक्य अपने पिता विनोद कुमार की अस्थियों को विसर्जित करने शनिवार रात पांचाल घाट आए थे। सुबह तडक़े पूजन अर्जन के साथ अस्थियां विसर्जन कीं। जिसके बाद गंगा स्नान कर वापस जा रहे थे। थाना जहानगंज क्षेत्र में बहोरिकपुर के पास पिकअप विद्युत पोल से टकराने के बाद पेड़ से टकराकर पलट गई। जिससे पिकअप सवार दो दर्जन लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची थाना जहानगंज पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस से लोहिया अस्पताल भिजवाया। जहां डाक्टर अभय श्रीवास्तव ने रामकली (55) पत्नी जबर सिंह को मृत घोषित कर दिया। बुजुर्ग रामादेवी (70) पत्नी जगदीश की इलाज के दौरान मौत हो गई। थड़ी देर बाद सुशीला देवी (45) पत्नी अवधेश कुमार निवासी ग्राम भला सैया थाना सैफई इटावा की भी मौत हो गई। मौके पर सीएमएस व आर्थोपेडिक सर्जन सहित कई चिकित्सकों को मौके पर बुला लिया गया। एक बेड पर दो से तीन मरीजों को लिटाकर उपचार किया गया। सूचना पर जिलाधिकारी डॉ0 वी0के0 सिंह, एसपी आलोक प्रियदर्शी, एसडीएम रजनी कान्त, तहसीलदार सदर श्रद्धा पांडेय समेत आलाधिकारियों ने लोहिया अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल लिया और घटना के संबंध में जानकारी ली। जिलाधिकारी डॉक्टर वी0के0 सिंह ने बेहतर इलाज करने और सभी घायलों और परिजनों के लिए भोजन की व्यवस्था कराने के सीएमएस डॉ0 अशोक प्रियदर्शी को निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने बताया कि जो भी घायल हैं सभी का बेहतर उपचार सुनिश्चित कराया जा रहा है। पिकअप से करीब 28 लोग पांचाल घाट पर गंगा स्नान करने आए थे। स्नान करके वापस जा रहे थे बहोरिकपुर के पास पिकअप अचानक अनियंत्रित हो कर बिजली के पोल से टकरा गई उसके बाद पेड़ से टकराकर पलट गई। जिसमें करीब 20 लोग घायल हो गए। जिसमें से गंभीर घायलों को सैफई रेफर कर दिया गया।