कायमगंज, समृद्धि न्यूज। ठंड अपना असर दिखाने लगी है। निमोनिया की चपेट में आकर तीन वर्षीय बच्ची की मौत हो गयी।
जानकारी के अनुसार कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के गाँव कुआँखेड़ा दोषपुर निवासी स्वारधिका उम्र 3 वर्षीय पुत्री विनोद कुमार को निमोनिया की चपेट में आने पर उसका प्राइवेट डाक्टर के यहाँ उपचार चल रहा था। आज उसकी अचानक हालत बिगडऩे लगी। जिस पर परिजन कायमगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लेकर आये। जहॉ डाक्टर विपिन कुमार ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना पाते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मौसम में बदलाव से इन दिनों बढ़ते प्रदूषण और सर्दी के कारण बच्चे निमोनिया की चपेट मे आ रहे हैं। ऐसे मौसम में बच्चों को बचाकर रखें। चिकित्सा प्रभारी डा0 शोभित शाक्य ने बताया की निमोनिया से बचने का सबसे अधिक और वेस्ट तरीका है टीकाकरण। न्यूमोकॉकल वैक्सीन पीसीवी 13 हिमो फिसल इन्फ्लूएजा टाइप वी यह वैक्सीन आपको वैक्टेरियल निमोनिया से बचा सकती है। इसके साथ ही हैड वाॉस से नियमित रूप से कई बार हाथों को धोते रहें। निमोनिया संक्रमित लोगों की ड्रॉपलेट से फैलता है। इसलिए आप ऐसे लोगों से फेस टू फेस संपर्क न करं।े खाँसते और छींकते समय मुंह को ढक लेना चाहिए। इससे आप खुद को संक्रमित होने से बचा सकते हंै। निमोनिया के लक्षण छाती में दर्द खासकर जब आप सांस लेते हैं या खांसते है। कफ या बलगम पैदा करने वाली खाँसी बलगम पीले हरे यहाँ तक कि खून के रंग जैसे अलग अलग हो सकता है। अत्यधिक थकान भूख मे कमी बुखार पसीना और ठंड लगना, जी मचलाना और उल्टी करना वायरस के कारण होता है।