
लखनऊ- बड़े मंगल पर मंगलवार को हनुमान सेतु, अलीगंज पुराना हनुमान मंदिर के साथ ही हनुमंत धाम और अन्य मंदिरों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं। हनुमंत धाम के बाहर तंग सड़क को देखते हुये अतिरिक्त ट्रैफिक पुलिस भी तैनात की गई है। इसके अलावा पीएसी जवान भी सुरक्षा में मुस्तैद रहेंगे।
नौ मई को पहला बड़ा मंगल है। लखनऊ में काफी संख्या में भण्डारा लगाने के भी आवेदन पुलिस को दिये गये हैं। इसको देखते हुये भी हर थानेदार को अपने क्षेत्र में लगने वाले भण्डारे पर नजर रखने कहा गया है। डीसीपी मध्य अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि बड़े मंगल को देखते हुये प्रमुख मंदिरों पर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा भी कर ली गई है। सब जगह पुलिस की डयूटी लगा दी गई है। साथ ही कन्ट्रोल रूम को भी अलर्ट कर दिया गया है। थानेदारों को विशेष निर्देश दिये गये हैं कि वे सब अपने क्षेत्र के बड़े मंदिरों पर सोमवार रात 12 बजे से ही डयूटी लगा दे। इन मंदिरों में रात 12 बजे से ही दर्शन करने के लिये भक्त आने लगते हैं।