Headlines

टिंकू, रिशु, वैष्णव, शांतनु, रागिनी, रुखसार बनी चैम्पियन

क्षेत्रीय माध्यमिक एथलेटिक्स प्रतियोगिता का पुरुस्कार वितरण के साथ हुआ समापन
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। क्षेत्रीय माध्यमिक विद्यालयी एथलेटिक्स तीन दिवसीय प्रतियोगिता का सोमवार को समापन हो गया। फतेहगढ़ पुलिस लाइन ग्राउंड पर जिला विद्यालय निरीक्षक नरेन्द्र पाल सिंह ने समापन की घोषणा की और प्रतियोगिता को सकुशल सम्पन्न होने पर शिक्षकों एवं व्यायाम शिक्षकों को बधाई दी। साथ ही पुरुस्कार वितरित किये। संयोजक प्रधानाचार्य दिनेश कुमार वर्मा, सह संयोजक संतोष कुमार त्रिपाठी, निर्णायक मण्डल व लेखा विभाग, क्रीड़ा प्रभारी एवं शिक्षकों को बधाई दी गई और उन्हें सम्मानित किया गया। समापन अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक के सम्मुख 400 मीटर सीनियर बालक व बालिका वर्ग की दौड़ सम्पन्न हुई। 400 मीटर बालक वर्ग में अंशुल प्रथम, आयुष द्वितीय, आदित्य तृतीय रहे। 400 मीटर बालिका वर्ग में रुखसार प्रथम, रिया द्वितीय, प्रतिका तृतीय स्थान पर रही। मुख्य अतिथि ने चैम्पियन खिलाड़ी को पुरुस्कृत किया। चैम्पियन खिलाड़ी टिन्कू महावीर इंटर कालेज, रिशु पाण्डेय, वैष्णव पाण्डेय, शांतनु रामानंद बालक इंटर कालेज, रागिनी दयानंद इंटर कालेज, रुखसार हर्षवर्धन कालेज चैम्पियन रही। सभी विजेताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही लेखा विभाग व निर्णायक मण्डल में अखिलेश कुमार, जगमोहन, पुष्पेन्द्र शर्मा, अविलाश गंगवार, अंकुर त्रिपाठी, देवाशीष पाठक व व्यायाम शिक्षक अतुल दास, केशव गंगवार, देवेन्द्र कुमार, सतेन्द्र सिंह, राहुल यादव, सुनील पाल, शुभम मौर्य, अभिषेक अवस्थी, अर्जुन प्रताप सिंह, एजाज सिद्दीकी, रजनीश शिवा, सुब्रत शाक्य, कुलदीप सिंह, सुरेन्द्र कुमार, गजेन्द्र चौहान, इंद्रा राठौर, दीपावली कुमार को डीआईओएस ने सम्मानित किया। समापन अवसर पर प्रधानाचार्य डा0 बृजभूषण सिंह, रामलडै़ते, कैप्टन बलविन्दर सिंह, शिशुपाल सिंह, प्रवेश रत्न शाक्य, महिपाल सिंह, विनीत चौहान, शिवओम द्विवेदी, करुणेन्द्र सिंह, प्रेमपाल सिंह, ओमपाल सिंह रघुवंशी, सुमन त्रिपाठी, राजीव दीक्षित, इंद्रा राठौर, प्रगति शुक्ला, वसुधा, गजेन्द्र सिंह, डा0 संजीव त्रिवेदी, रामानंद कुरील, निशांत यादव, सर्वेश यादव, संजीव कुमार, नेमा देवी, सरिता शर्मा, सरमेन्द्र शुक्ल, देवेन्द्र पाठक, दिलीप सिंह, नितिन यादव, राजवीर सिंह, जयवीर सिंह, करन पाल सिंह को सम्मानित किया गया। राष्ट्रगान के साथ समापन हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *