फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। आज आलू मंडी सातनपुर फर्रुखाबाद में आमद कल की अपेक्षा 25 मोटर बढ़ी , लगभग 125 मोटर रही , भाव सामान्य गड्ड आलू 261 से 351 रुपए कुंतल में बिक्री हुई , छट्टा आलू में आज 50 रुपए की गिरावट देखी गई , जो आज 421 से 521 रुपए कुंतल तक में ज्यादातर बिक्री हुई , आज जैसा आलू वैसा ही भाव में बिक्री हुई है । चेचक वाले आलू कटपीस के भाव में 200 रुपए कुंतल में बिके ।