Headlines

आज का आलू भाव.

फ़र्रुख़ाबाद समृद्धि न्यूज़। आज आलू मंडी सातनपुर फर्रुखाबाद में आमद कल की अपेक्षा कम लगभग 170 मोटर रही , भाव में नरमी ,, आज सामान्य गड्ड आलू 201 से 301 रुपए कुंतल , छट्टा सुपर आलू 421 से 511 रुपए कुंतल तक में ज्यादातर बिक्री हुई है , ज्यादा धूप से चोटिल हुआ आलू जिसे सब लोग चेंहका वाला आलू बोलते हैं वैसे आलू की ट्रालियां छोड़ दी गईं , फिर कम भाव में उनकी बिक्री हुई । कल की अपेक्षा लिवाली सुस्त रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *