फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज।आज आलू मंडी सातनपुर फर्रुखाबाद में आमद 200 प्लस गाड़ी ,, भाव में लगभग 50 रुपए की गिरावट ,, आज सुबह सुपर आलू 501 रुपए कुंतल में बिक गए , बाद में कम भाव में बिके , सामान्य गड्ड आलू 201 से 251 रुपए कुंतल में , छट्टा आलू 301 से 451 रुपए कुंतल में ज्यादातर बिक्री हुई , किसानों से हुई बातचीत से आलू की मंदी के दौर के कारण चिंता की लकीरें साफ नजर आ रही हैं उनके शादी वगैरह अन्य काम रुक जायेंगे , किसानों का मानसिक संतुलन खोने लगा है , ऐसे हालात में उन्हें धैर्य से काम लेना होगा ।