आज आलू मंडी सातनपुर फर्रुखाबाद में आमद कल जैसी ही लगभग 50 मोटर रही , भाव में आज भी 50 रुपए कुंतल का उछाल रहा , आज सामान्य गड्ड आलू 451 से 541 रुपए कुंतल में , छट्टा आलू साउथ मंडियों वाले 631 से 741 रुपए कुंतल में ज्यादातर बिक्री हुई है आज भी लिवाली अच्छी रही । किसान भाइयों को सलाह दी जाती है कि अपना माल धीरे धीरे निकालते रहें , दाम अच्छे मिलेंगे , हड़बड़ी में ज्यादा आलू मंडी में न लाएं ,, मंडी से अरविन्द राजपूत 7007971227