आज का आलू भाव

आज आलू मंडी सातनपुर फर्रुखाबाद में आमद लगभग 80 मोटर रही , भाव में 20 रुपए का उछाल रहा , आज सामान्य गड्ड आलू 651 से 721 रुपए कुंतल , छट्टा आलू 751 से 831 रुपए कुंतल में , 3797 आलू 951तक में ज्यादातर बिक्री हुई , आज लिवाली अच्छी रही । अप्रैल मध्य में आमद कम हो जाने पर लग रहा था कि मई के शुरुआत से ही आमदनी बहुत कम हो जायेगी , कोल्ड स्टोरेज में आलू की खरीदारी चालू हो जाएगी ,, लेकिन आज मई के शुरुआत में आमद को देखते हुए अभी आमद पंद्रह दिन अच्छी चलेगी , तभी कोल्ड स्टोरेज में भी निकासी चालू होगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *