फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। फतेहगढ़ के छावनी क्षेत्र में स्वच्छता के नाम पर कहीं भी साफ-सफाई नहीं हो रही है। छावनी क्षेत्र में बने शौचालयों में न ही पानी है और न ही लाइट, वहीं गंदगी के लोगों को काफी परेशानी हो रही है।
महात्मा गांधी ने अपने आसपास के लोगों को स्वच्छता बनाए रखने संबंधी शिक्षा प्रदान कर राष्ट्र को एक उत्कृष्ट संदेश दिया था। उन्होंने स्वच्छ भारत का सपना देखा था जिसके लिए वह चाहते थे कि भारत के सभी नागरिक एक साथ मिलकर देश को स्वच्छ बनाने के लिए कार्य करें। महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के स्वप्न को पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 2 अक्टूबर 2014 को स्वच्छ भारत अभियान शुरू किया और इसके सफल कार्यान्वयन हेतु भारत के सभी नागरिकों से इस अभियान से जुडऩे की अपील की। जिससे भारत स्वच्छ बनाया जा सके, प्रधानमंत्री के इस अभियान में कुछ लोग बाधा डाल रहे हैं। जिसके चलते छावनी क्षेत्र के शौचालयों में गंदगी का साम्राज्य है। लोग यहां पर शौच आदि जाने से कतराते हैं। छावनी परिषद के मुख्य अधिशासी अधिकारी को भी अवगत कराया गया उसके बाबजूद कोई सुनवाई नहीं हुई। भाजपा के नगर मंत्री सुनील गुप्ता ने रूपेश गुप्ता गुप्ता जिला अध्यक्ष को सूचना देकर अवगत कराया कि कैंट एरिया में नॉमिनी सभासद कोई भी कार्य नहीं करते हैं। जगह वे जगह गंदगी रहती है। सडक़ों का भी बुरा हाल है।