अंतिम दिन दस पर्चे हुए दाखिल
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। लोकसभा चुनाव के नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन बसपा, सपा सहित तीन प्रत्याशियों ने अपने-अपने नामांकन दाखिल किये। नामांकन के अंतिम दिन नामांकन कक्ष से लेकर बैरियर तक कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही। एक दिन पूर्व नामांकन कर चुके प्रत्याशियों ने पुन: समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी डा0 नवल किशोर शाक्य ने दो सैट दाखिल किये है। बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी क्रांति पांडेय ने पुन: एक सैट दाखिल किया है। किसान क्रांति दल से नरेंद्र सोमवंशी, भारतीय राष्टीय मोर्चा से अमर सिंह कटियार, निर्दलीय डा0 हरिनंदन यादव, अखिल भारतीय अशोक सेना से यदुनाथ सिंह, निर्दलीय संतोष यादव, संयुक्त जनादेश पार्टी से इरसाद जरारी, निर्दलीय दीपक कुमार ने नामांकन दाखिल किया है। विक्रांत सिंह राना, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सौभाग्यवती, मान सिंह, मनीष यादव, सांसद मुकेश राजपूत, श्यामवीर ङ्क्षसहं, दिनेश, रंजीत सिंह, श्यामवीर सिंह। फर्रुखाबाद लोकसभा के लिए कुल १७ उम्मीदवारों ने अपने- अपने नामांकन दाखिल किये है।